अखिल भारतीय आदिवासी मन्नेवार समाज
परिवर्तनशील मानवतावादी
समाजमूल्यों को समर्पित..!
अखिल भारतीय आदिवासी मन्नेवार समाज एक ऐसे समाज निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो सुदृढ़ , समृद्ध , सुशिक्षित , सुसंस्कृत , एवं स्वालंबी हो। जिसका दृष्टिकोण आधुनिक, प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध हो और जो अपनी प्राचीन आदिवासी मन्नेवार संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों का जतन करता हो। तथा एक ऐसी महान शक्ति के रूप मे उभरने मे सक्षम हो। जो सामाजिक,आर्थिक और वैचारिक असमानता, गरीबी,अज्ञानता,बेकारी, अंधविश्वास आदि दूर करने मे अपनी प्रभावशाली भुमिका का निर्वहन कर सके। तथा समता, बंधुता,न्याय, समान अवसर जैसे मुलभूत प्रगतिशील मानवीय मूल्यो का पालन व्यक्तिगत,सामाजिक तथा सार्वजनिक जीवन मे कर सके।
अखिल भारतीय आदिवासी मन्नेवार समाज का मुख्य लक्ष्य समाज के मुलभूत संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करना तथा एक ऐसे लोकतंत्रीय समाज की स्थापना करना है,जिसमे ऊंच - निच, अमीर- गरीब, छोटा - बड़ा अथवा लिंगभेद-भाव किए बगैर सभी समाज बांधवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, समान अवसर तथा धार्मिक विश्वास एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो सके। अखिल भारतीय आदिवासी मन्नेवार समाज समाजवाद , पंथनिरपेक्षता और समाज के सिद्धांतों के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखेगा एवं समाज की, प्रभुसत्ता, एकता और अखंडता को बनाए रखेगा।
जय मन्नेम..!